असल में अखबार से लेकर न्यूज चैनल तक की रिपोर्टिंग के दौरान बीहड़ मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट रहा है. फूलनदेवी, मान सिंह, साधू ठाकुर, सीमा परिहार, निर्भय गुर्जर, जनजीवन परिहार और ठोकिया जैसे डकैतों से इंटरव्यू के सिलसिले में तमाम मुलाकातें होती रही. कम से कम दो दर्जन मौके ऐसे आये जब बेहमई गया मैं. अब एक और सरप्राइज एलिमेंट जान लीजिये. 1981 में जब बेहमई कांड हुआ था, उस वक्त विश्वनाथ प्रताप सिंह यूपी के चीफ मिनिस्टर थे. कुल बीस लोग मारे गए. शोर यही मचा कि सब ठाकुर मारे गए. लेकिन मारे गए लोगों में एक मल्लाह, एक धानुक और एक मुसलमान भी था.
17 ठाकुरों का कत्ल किया गया था, इसलिये वीपी सिंह से ठाकुरों का मोहभंग कराने के लिये, मुलायम सिंह यादव ने बेहमई में धरना देकर सबसे बड़ा आंदोलन किया था. फूलनदेवी और उसके गिरोह को गिरफ्तार करने के लिये दसियों दिन हल्ला बोला था. वक्त बदला. वीपी सिंह गए और मुलायम सिंह ने संभाली यूपी की सत्ता.
पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें