एक दशक पर भारी पड़ गया योगी सरकार के ढाई साल का काम

by admin

सिर्फ ट्विटर पर हल्ला मचाने वाले समूचे विपक्ष को यह जानना होगा कि योगी सरकार के ढाई साल में 2.61 करोड़ शौचालय बने, जबकि अखिलेश सरकार में बने थे 40 लाख। बसपा सरकार के पांच वर्षों में गन्ना किसानों को 52,131 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ और सपा की पांच साल की सरकार में 95,215 करोड़ रुपये का, वहीं योगी सरकार के सिर्फ ढाई साल में 73,000 करोड़ रुपये गन्ना किसानों को चुकाए जा चुके हैं। साल 2014 में अखिलेश सरकार में 45,076 करोड़ रुपये का फसल ऋण दिया गया था, जबकि 2017 में 75,072 करोड़ और 2019 में अब तक 89,505 करोड़ रुपये का ऋण किसानों को दिया जा चुका है। योगी सरकार ने ढाई साल के अपने अब तक के कार्यकाल में 86 लाख किसानों का 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। 

पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Related Posts