यूपी की गद्दी पर दोबारा काबिज होने के लिए अखिलेश यादव हर संभव कोशिश में जुट गए हैं. चाहे पार्टी के भीतर की कलह हो, या फिर गठबंधन की जिम्मेदारी या फिर पारिवारिक जीवन. अखिलेश हर जिम्मेदारी को अपने बलबूते निभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में इन दिनों उनकी चुनावी रैलियां जोरों पर हैं। न्यूज18 इंडिया ने सीएम अखिलेश यादव के साथ बिताया उनके प्रचार का एक दिन और की कुछ अहम चुनावी बातें. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.
previous post