भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. शुक्ला ने कहा कि कि जब सपा की सरकार थी तो लोग अपराधियों से डरते थे और जब जनता ने उन्हें हटा दिया तो भी वे चम्बल का खौफ दिखा रहे हैं. सपा-बसपा-कांग्रेस ये सब साफ तौर पर कान खोलकर सुन लें ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. यहां अपराधी की जाति नहीं देखी जाती. यहां अपराधी पर कार्यवाई की जाती है.