तमाम आशंकाओं के बावजूद यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन परवान चढ़ता दिख रहा है। राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार की हार के बाद भी बीएसपी का एसपी मोह भंग नहीं हुआ है। इस बीच, बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में एसपी के साथ गठबंधन को लेकर अपने वरिष्ठ नेताओं का फीडबैक जानने के लिए महत्वपूर्ण बैठक कर रही हैं। इसके बाद 2019 की रणनीति तैयार की जाएगी। इससे पहले ही उन्होंने साफ कर दिया कि यह गठबंधन स्वार्थपूर्ण नहीं बल्कि बीजेपी को रोकने के लिए है और यह आगे भी जारी रहेगा।
previous post