मनोज राजन त्रिपाठी के नॉवेल ‘कोड काकोरी’ की देशभर में है चर्चा क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का बेहतरीन दस्तावेज है ‘कोड काकोरी’ इस साल की 10 चर्चित किताबों में पहले नंबर पर है ‘कोड काकोरी’ क्यों आज आज़ादी के पहले के काकोरी कांड को याद करने की ज़रूरत है ? क्यों लिखा गया काकोरी के संदर्भ में जासूसी उपन्यास ? क्यों हिंदी में लिखे जा रहे हैं नये तरह के थ्रिलर ? नये लेखक क्या पुराने तौर तरीक़ों को ख़त्म कर नया शिल्प रच रहे हैं ? एक बेहद रोचक चर्चा लेखक, फ़िल्मकार और पत्रकार मनोज राजन त्रिपाठी के साथ ।